Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

अर्ध विक्षित महिला की कुआं में गिरने से मौत।

अर्ध विक्षित महिला जो महुआडांड़ के चटकपुर के ग्राम जयपुर ग्राम की रहने वाली है, जिसकी कुएं में गिरने से मौत हो गई

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपूर पंचायत के ग्राम जयपूर की रहने वाली बेरोनिका केरकेट्टा पति विक्टोर कुजूर की मौत कुआं में गिरने से हो गई।इस संबंध में पति ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर के से घर से गायब थी। सुबह काफी खोजबीन करने के बाद गांव के पास एक कुआं में उसका शव देखा गया।

मेरी पत्नी अर्ध विक्षिप्त थी ,आगे उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी अर्ध विक्षिप्त थी। इसकी सूचना हम लोगों के द्वारा महुआडांड़ थाना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही महुआडांड़ पुलिस घाटना स्थल पहुंचकर कर शव कब्जे में लेकर महनार थाना लाया। जिसके उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज दिया है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post