Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

लकड़बग्घा ने महुआ चुनने गई महिला पर हमला बोला

लातेहार

लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मासियातु पंचायत की दोकर गांव की बसंती देवी गांव के बगल मे बाजमरी जंगल महुआ चुनने गई जहाँ पर एकाएक जंगली लकड़बग्घा ने बसंती देवी पर हमला कर दिया घायल बंसती देवी की चीख पुकार सुनकर पास मे महुआ चुन रहे पहुंचे और लकड़बग्घा को भगाया उसके बाद घायलावस्था मे बंसती देवी को ग्रामीणो की सहायता से बालुमाथ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है लकड़बग्घा हमले मे घायल बसंती देवी का एक हाथ एंव दो दात टूट गया है और चेहरे पर भी पंचा से बार कर जख्मी हूआ है।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post