गारू पलामू टाइगर रिजर्व के महुआ बहुल क्षेत्र में महुआ चुनने को लेकर बारेसांढ़ और कुजरूम के ग्रामीणों में विवाद हो गया। मंगलवार को बाजार आने के क्रम में कुजरूम की गाड़ियां रोक कर स्थानीय लोग झगड़ने लगे। बारेसांढ़ के स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि, कुजरूम के लोगों नें उनके खाने-पीने का सामान लुट कर ले गये। और जंगल में महुआ चुनने पर मारने पीटने की धमकी भी दिये। ज्ञात को की सैकड़ो लोग महुआ चुनने के लिए पीटीआर में जाते हैं तथा कई लोग डेरा भी डाल देते हैं। हालांकि महुआ के कारण वन को खासा नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि लोग पेड़ के निचे सफाई करने के लिए आग लगा देते हैं। कई बार आग फैलने के कारण कोसो दुर आग फैल जाता और वन्यप्राणी को भी नुकसान पहुँचाता है। इधर बढ़ती विवाद को स्थानीय गणमान्य लोगों नें समझा बुझाकार शांत करवाये तथा यह निष्कर्ष निकाला गया की दोनों गांव के लोग मिलजुलकर महुआ चुनेंगे। हालांकि महुआ चुनने वाले लोगों तथा कुछ असामाजिक लोगों के कारण इस बार पीटीआर में लागातार आगलगी की खबर आ रही है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से