Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

भाकपा माले ने बैंक कर्मियों के हड़ताल को समर्थन दिया।

कहा, मेहनतकश वर्ग पर मोदी सरकार के हमले के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत।

गिरिडीह

दो दिवसीय बैंक कर्मियों के हड़ताल के दूसरे दिन भी आज भाकपा माले तथा इसके ट्रेड यूनियन ‘एआईसीसीटीयू’ ने अपना पूरा समर्थन देते हुए हड़ताल को ऐतिहासिक बताया तथा इसकी सफलता के लिए सभी आंदोलनकारियों को धन्यवाद दिया।

भाकपा माले नेता सह एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव, पार्टी नेता राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर सहित अन्य बैंक कर्मियों के साथ दोनों दिन आंदोलन में साथ देने उतरे तथा मोदी सरकार की मेहनतकश विरोधी नीतियों का के प्रति विरोध जताया।

माले नेताओं ने कहा कि 44 तरह के श्रम कानूनों को निरस्त कर मोदी सरकार ने अपने कारपोरेट परस्ती तथा देश की आम जनता के विरोधी होने का खुला प्रमाण पेश कर दिया है।

कहा कि, देश के बैंकों में जमा आम जनता के पैसे को मोदी सरकार चंद कंपनियों के हवाले करने की खौफनाक साजिश के साथ बैंकों के पूरी तरह निजीकरण की ओर बढ़ रही है। मोदी सरकार ने देश के किसान-मजदूरों सहित सभी मेहनत जीवियों पर हमला बोल दिया है, इसलिए सभी वर्ग के लोगों को मिलकर जनविरोधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post