Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

नागरिक समन्वय समिति केंद्रीय कमेटी की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई।

आदित्यपुर

नागरिक समन्वय समिति केंद्रीय कमेटी की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई।

बैठक के दौरान आदित्यपुर की कई ज्वलंत मुद्दों एवं नागरिक समन्वय समिति के संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया गया एवं आदित्यपुर की सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर चिंतन की गई। नागरिक समन्वय समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही नगर निगम के अप्पर आयुक्त से मिलकर पानी की समस्या के निदान हेतु विभिन्न वार्डों में पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाकर लोगों तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग करेगी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नागरिक समबे समिति द्वारा होली मिलन समारोह 24 मार्च को केंद्रीय कार्यालय प्रसिद्ध टावर में आयोजित की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के उपाध्यक्ष उमेश दुबे, विमल सिंह, जगदेव प्रसाद, महासचिव कमलेश्वरी पासवान, आदित्यपुर इकाई अध्यक्ष संजय कुमार, गम्हरिया इकाई अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह एवं अन्य शामिल थे।

Related Post