Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

आजसू बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता बनें 

लातेहार जिला आजसू पार्टी बुद्विजीवी मंच का सम्मेलन आयोजित कर सर्वसम्मति से नन्दलाल गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया । उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता चतरा विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चूके हैं और उन्हें 15000 वोट मिला था । आजसू के केन्द्रीय सचिव एवं लातेहार जिला प्रभारी लाल गुड्डू साहदेव के प्रयास से नन्दलाल गुप्ता के आजसू में शामिल होने से लातेहार जिला में आजसू पार्टी काफी मजबूत हुई है । सम्मेलन में लाल गुड्डू साहदेव ने पार्टी के नीति- सिद्वान्त को विस्तार से बताते हुए कहा कि आने वाला समय निश्चित रूप से आजसू का है इसलिए कार्यकर्त्ता अभी से जन -सेवा का भाव मन में लेकर गाँव की ओर जाँय और गरीबों की समस्याओं का समाधान के लिए प्रयासरत रहें । उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी आन्दोलन की उपज है और इसके एक – एक कार्यकर्त्ता नींव के ईंट हैं । हम सबको मिलकर सपनों का झारखण्ड़ बनाना है और राज्य को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । आयोजित सम्मेलन में प्रमुख रूप से बुद्धिजीवी मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता , केन्द्रीय सदस्य जितेन्द्र सिंह , कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमित पाण्ड़ेय , विनय पाण्ड़ेय , बिट्टू दास सहित प्रमुख सदस्यगण उपस्थित थे ।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post