Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

माले की सिकदार डीह में महिलाओं के साथ बैठक

गिरिडीह

आज पचम्बा थाना के सीकदार डीह में माले की टीम पहुँची अगुवाई कर रही थी प्रीति भास्कर ,निशान्त भास्कर और मनीष वर्मा,वहाँ लगभग 40 महिलाओं के साथ बैठक हुई,महिलाओं ने पानी की समस्या बताई बोली एक चापानल है वह भी अच्छा नही है,राशनकार्ड के लिए 2017 से परेशान है,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन आदि भी नही है,जनप्रतिनिधि समस्यायों को सुनते नही।

अगुवा साथी ने कहा कि बहुत जल्द ऐसी 10 टीम बनेगा जो जनता की समस्या को चिन्हित कर संबंधित अधिकारी के सामने लिस्ट दिया जाएगा यदि समस्या हल नही हुआ तो संबंधित ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जाएगा,बैठक में उपस्थित सबनम प्रवीण,सोनी खातून,अब्दा खातून आदि सामिल थी।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post