घाटशिला :-डीसीएलआर जमशेदपुर सह घाटशिला प्रखंड के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र गागराई ने बीडीओ कुमार एस अभिनव एवं सीओ रिंकू कुमार ने संयुक्त रूप से एदेलबेड़ा गांव का दाैरा किया। इस क्रम में गत दिनाें एदेलबेड़ा गांव में तीन भूमिहीनों काे दिए गए सरकारी जमीन के भूमि पट्टा के तहत अलाॅट जमीन में गांव के अन्य लाेगाें के दखल संबंधित बिंदुओं पर स्थल जांच की। इस क्रम में संबंधित जमीन में दखल बताने वाले लाेगाें द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर संबंधित भूमि काे पट्टा के रूप में प्राप्त करने वाले लाेगाें काे उस जमीन में पीएम आवास निर्माण के लिए जल्द से जल्द जियाे टैग और अन्य कार्रवाई पूरे करने के निर्देश प्रखंड कर्मी काे अधिकारियाें द्वारा दिया गया।
क्या कहते बीडीओ कुमार एस अभिनव
प्रखंड के बीडीओ कुमार एस अभिनव ने इस संबंध में बताया कि एदलबेड़ा गांव में तीन लाेगाें काे सरकारी जमीन का भूमि पट्टा और एक व्यक्ति काे वन भूमि पट्टा प्रदान किया गया है। 4 लाेगाें काे पीएम आवास की स्वीकृति रहने के कारण उन्हें संबंधित जमीन पर पीएम आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के दिशा में पीएम के लिए जियाे टैग करने का निर्देश कर्मियाें काे दिया गया है। ताकि संबंधित चाराें भूमिहीनों काे अलाॅट किए जमीन में आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।
घाटशिला कमलेश सिंह