Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

तीन घंटे तक चक्का जाम का दलों ने लिया था संकल्प; कुछ देर रहे, फिर चलते बने

घाटशिला:-

केन्द्रीय कृषि कानून के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर यूपीए गठबंधन केे कुछ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुछ मिनट के लिए सड़क जाम किया। इस दौरान हाईवे-18 काशिदा में जाम किया गया। इससेे कुछ देर केे लिए वाहनों का परिचालन बाधित रहा। कृषि सुधार कानून के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से आहूत तीन घण्टे का देशव्यापी चक्का जाम आंदोलन घाटशिला प्रखंड क्षेत्र मेंं पुरी तरह विफल रहा। आंदोलन को समर्थन करने वाले राजनीतिक दल एवं अन्य संगठनों के सदस्य घाटशिला की सड़क से नदारद रहे।

किसान आंदोलन के समर्थन में घाटशिला प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने मात्र औपचारिकता निभाने का ही कार्य किया। घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष अमित राय एवं मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने काशिदा स्थित नेशनल हाइवे को चंद मिनटों के लिए बिधित किया जिसमें केवल अपनी फोटो एवं अखबार में उपस्थित दर्ज कराने के जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान एकता जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कृषि कानून को वापस लो के नारे भी लगाए गए।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post