Thu. Sep 19th, 2024

प्रधान जिला जज को विदाई दी गयी

समारोह में शामिल न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता

लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कांत सहाय के सेवानिवृत्ति के पूर्व संध्या पर मिलन समारोह का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में किया गया । संघ सभागार में आयोजित मिलन समारोह की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सहाय के सेवानिवृत्ति के पूर्व इस समारोह का आयोजन किया गया है।प्रसाद ने सहाय की कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा की उनकी भविष्य उज्जवल हो , स्वस्थ रहें। वरीय अधिवक्ता दया शंकर प्रसाद ने सहाय के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल इस जजसिप के लिए स्वर्णिम काल के रूप में दर्ज होगा। वरीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय, लाल अरविंद नाथ शाहदेव एवं नवीन कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए सहाय के कार्यकाल की सराहना किया । मंच का संचालन राजीव रंजन पांडेय ने किया। वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि सहाय एक कुशल प्रशासक एवं न्यायविद के रूप में जाने जाते रहे हैं ।जिला व सत्र न्यायाधीश सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि उनके 20 वर्षों की सेवा काल का अधिकांश समय पलामू प्रमंडल के इर्द-गिर्द ही बिता है। उन्होंने यहां के अधिवक्ताओं की व्यवहार की काफी सराहना किया । कहा कि यहां के अधिवक्ता मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल हैं। इसके पूर्व सहाय को भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया।वरीय अधिवक्ता लाल प्रदीप नाथ शाहदेव ने उन्हें चित्र भेंट कर शुभकामना दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के सचिव वृंद कुमार ,अरुण कुमार द्विवेदी , नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश सिन्हा ,समसुल कमर खान , उपाध्यक्ष पंकज कुमार, वरीय अधिवक्ता संजय कुमार, सुनील कुमार , अनिल कुमार ठाकुर , नवीन कुमार गुप्ता , अरविंद गुप्ता आदि शामिल थे। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राशि केश कुमार ,द्वितीय अनिल कुमार पांडेय,तृतीय मनोज कुमार त्रिपाठी, चतुर्थ अमित कुमार, एसीजेएम मनोज कुमार राम ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमला कुमारी ,प्रभारी न्यायाधीश अक्षत श्रीवास्तव ,न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार, राहुल कुमार, लोक अभियोजक अवध बिहारी सिंह ,सुधीर कुमार आदि शामिल थे।

ब्यूरो चीफ बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post