अस्ती में युवक के साथ मारपीट में 3 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

0
502

गुडाबादा:-गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के अस्ती में मारपीट कर पैर तोड़ने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर को जेल भेज दिया। इस संबंध में जूना बेहरा के बयान पर गुड़ाबांदा थाना में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया था कि घर में पड़ोसी सीताराम नायक, मधु नायक, डब्ल्यू नायक एवं 4-5 अन्य व्यक्ति बुधवार की रात करीब 11:00 बजे लाठी-डंडे, तीर, पत्थर एवं लोहे का राॅड लेकर प्रवेश कर अचानक हमला बोल मारपीट करना चालू कर दिया था । जिसमें जूना बेहरा एवं उसके पति गणेश बेहरा गंभीर रूप से घायल हाे गए। हमले में जूना बेहरा के लड़के को भी चोट आई थी। मारपीट में जूना बेहरा के पति गणेश का पैर टूट गया था जिसे प्राथमिक इलाज के लिए डुमरिया सीएचसी भेजा गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने तत्काल तीन आरोपी सीताराम नायक, मधु नायक एवं डब्ल्यू नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही हमले में शामिल 4-5 अन्य की तलाश जारी है।

घाटशिला कमलेश सिंह