Fri. Apr 19th, 2024

कौमी एकता का प्रतीक हैं खरगडीहा का लंगटा बाबा समाधि पर्व 

खरगडीहा में गुरुवार सुबह से ही लंगटा बाबा समाधि पर भक्त पहुंचने लगे थे। तड़के चार बजे से ही पूर्व परंपरा के निर्वाहन करते हुए जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास द्वारा पहली चादर पोशी की गई। इसके साथ ही देर रात तक समाधि पर चादर पोशी होती रही। ठंड बढ़ जाने के बावजूद भक्तों की संख्या 19 कोविड कोरोना को लेकर अनुमान से इस बार कुछ कम जुटी, फिर भी भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को चादर पोशी के लिए अपनी अपनी बारी के आने का घंटों इंतजार करना पड़ा। भक्तों की सुविधा के लिए समाधि स्थल से एक किलोमीटर पहले ही जमुआ देवघर मुख्य पथ पर दोनों ओर से बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था। इससे भीड़ में शामिल लोग सरक सरक कर समाधि स्थल की ओर बढ़ रहे थे। जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के बाद सीजीएम गिरिडीह, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह, रविंद्र राय, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, एसडीओ धीरेंद्र प्रसाद सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ राम बालक कुमार, जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम के अलावा जनप्रतिनिधि गण और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बाबा पर चादर पोशी की। अत्यधिक भीड़ होने के कारण कई बार भीड़ अनियंत्रित  होते भी देखें। लेकिन प्रशासन की सतर्कता और इंतजाम की वजह से उसे नियंत्रित कर लिया गया। एसडीएम धीरेन्द्र प्रसाद सिंह और एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और निकासी की व्यवस्था किए जाने के कारण उन सबको सहूलियत हुई।

: जलीय सूर्य मंदिर,लंगटा बाबा महाविद्यालय, पोबी में चला लंगर:

लंगटा बाबा में चादर पोशी करने आए भक्तों के लिए जलीय सूर्य मंदिर,लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज, पोबी में निशुल्क लंगर की व्यवस्था की गई थी। जलीय सूर्य मंदिर समिति के लोगों ने सामूहिक प्रयास से भक्तों के लिए देसी घी से बना हलवा ,पूड़ी,सब्जी,खीचड़ी का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में साधु संतों की हुई जुटान : समाधि दिवस पर लगे मेले के दो दिन पूर्व से ही दूर दराज के संत,साधुओ, फकीरों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था जो धुनि रमाये हुए थे। श्रद्धालुगण इनसे आशीर्वाद ले रहे थे।भक्तो की सुविधा के लिए समाधि स्थल से दोनों तरफ एक किलोमीटर से पहले ही जमुआ देवघर मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया था। सुरक्षा का कड़ी ब्यवस्था का किया गया था इंतजाम। प्रशासन द्वारा महिला पुरुष के लिए अलग प्रवेश द्वार ,सीसीटीवी कैमरे,नियंत्रण कक्ष,उद्घोषणा, मुफ़्त चिकित्सा ब्यवस्था से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हुई। श्रद्धालुओं ने प्रशासन व समिति का साधुवाद दिया।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post