Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर बहु ने खाना में मिला दिया जहर,नाबालिग देवर की मौत,बाल बाल बची पड़ोसन

रांची :-रांची के तमाड थाना क्षेत्र में बहु ने अपने ससुराल के पूरे परिवार को मारने की शाजिस रची लेकिन कामयाब नही हो सकी। ऐसी ही एक मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के रगड़ाबड़ंग गांव की बताई जा रही है । जहां जहर मिला हुआ खाना खाने से एक नाबालिग युवक की मौत हो गयी़।

क्या कहती है मृतक की मां 

घटना के संबंध में मृतक की माँ लखीमनी देवी ने अपनी बहू प्रतिमा देवी,उसके मौसा हलधर महतो समेत तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ तमाड़ थाना में लिखित रुप से प्राथमिकी दर्ज करायी है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रगड़ाबड़ंग गांव निवासी लखीमनी देवी,पति अजंबर महतो की बहू प्रतिमा देवी ने अपने पति सुनील कुमार महतो सहित ससुराल वालों को जान से मारने के लिए खाना में जहर मिलाया था। जहर मिला खाना खाने से उसके देवर मोनित कुमार 13 वर्ष की मौत हो गयी।घटना मंगलवार की बतायी जा रही है । खाना में जहर मिलाने का आरोप महिला की सास ने लगाई है।

ये भी जाने

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार महतो की शादी वर्ष 2020 में बुंडू के करामबू गांव की प्रतिमा देवी से हुई थी।शादी के बाद से ही प्रतिमा का पति सुनील, ससुर अजंबर व सास लखीमनी देवी के साथ झगड़ा-झंझट होते रहता था। इस रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर मंगलवार को प्रतिमा देवी ने मौका देख कर खाना व सब्जी में जहर मिला दिया।इसी बीच समीप के घर के नरसिंह महतो की पुत्री सीमा देवी सब्जी मांगने प्रतिमा देवी के घर आयी। सब्जी खाने के बाद वह बेहोश हो गयी।वहीं प्रतिमा के देवर मोनित कुमार ने भी घर का बना खाना खाया, तो बेहोश हो गया।दोनों की हालत बिगड़ती देख प्रतिमा देवी मौके पर मौजूद अपने मौसा हलधर महतो के साथ बाइक से फरार हो गयी। इधर, मोनित कुमार व सीमा देवी की हालत देख परिजन उन्हें आनन-फानन में तमाड़ पीएचसी ले गये।वहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। वहां सीमा देवी की जान तो बच गयी, परंतु मोनित कुमार ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। इस घटना से अजंबर सिंह का परिवार सदमे में है।वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Post