Thu. Sep 19th, 2024

मेसर्स शिव सागर कंस्ट्रक्शन ग्राम पीपरडीह पोस्ट लमरीकला थाना कांडी जिला गढ़वा के रहने वाले के प्रो. सोनु पांडेय पर दण्डात्मक कार्रवाई प्रारंभ

प्रखण्ड महुआडांड के ग्राम पारही नावाटोली में PWD रोड से नावाटोली तक पथ निर्माण का कार्य को आधा अधूरा छोड़ कर फरार हो जाने का मामला

लातेहार उपायुक्त के निर्देशानुसार सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता ने ली अंतिम मापी

महुआडांड

लातेहार उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखण्ड महुआडांड के ग्राम पारही नावाटोली में PWD रोड से नावाटोली तक पथ निर्माण का कार्य को आधा अधूरा छोड़ कर फरार हो जाने वाले मेसर्स शिव सागर कंस्ट्रक्शन ग्राम पीपरडीह पोस्ट लमरीकला थाना कांडी जिला गढ़वा के रहने वाले के प्रो. सोनु पांडेय के द्वारा आधे अधूरे किये गये कार्यों की अंतिम रूप से मापी ली गई। इसी के साथ अब ये निश्चित हो गया है कि मेसर्स शिव सागर कंस्ट्रक्शन के प्रो. सोनु पांडेय पर विभाग के द्वारा दण्डात्मक कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है। बताते चलें कि लगभग तीन वर्ष पूर्व कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) लातेहार के द्वारा महुआडांड प्रखण्ड स्थित ग्राम पारही नावाटोली में PWD रोड से नावाटोली तक पथ निर्माण का कार्य ठीकेदार सोनु पांडेय को आवंटित किया गया था। परंतु सड़क निर्माण का कार्य ठीकेदार सोनु पांडेय के द्वारा आधा अधूरा कर के छोड़ दिये जाने के साथ ही मजदूरों एवं सप्लायरों का भी पैसा लेकर चंपत हो जाने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में जबरदस्त उबाल देखा जा रहा था। इस खबर को अखबार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने तत्कालीन लातेहार जिले के उपायुक्त तथा उपविकास आयुक्त का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई करने की अपील की गई थी। इसी को लेकर तत्कालीन जिले के उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में गत 6 जनवरी को DMFT जिला अनाबद्ध निधि एवं SCA की समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला अनाबद्ध निधि योजनान्तर्गत किये गये कार्य का एकरारनामा के शर्तों के तहत एकरारनामा को विखण्डन करने, जमानत की राशि जब्त करने, अन्य दण्डात्मक कार्रवाई करने एवं कालीसूची में डालने हेतु विधिवत कार्रवाई कि जाय। इसी के तहत किये गये कार्यों का अध्धतन अंतिम मापी हेतु सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के द्वारा अंतिम मापी ली गई।

क्या कहते हैं आरईओ विभाग लातेहार के कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में आरईओ विभाग लातेहार के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अंतिम मापी का कार्य किया जा चुका है। शीघ्र ही कार्य का एकरारनामा के शर्तों के तहत एकरारनामा को विखण्डन करने, जमानत की राशि जब्त करने, अन्य दण्डात्मक कार्रवाई करने एवं कालीसूची में डालने हेतु विधिवत कार्रवाई की जायेगी।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post