चतरा 14 दिसंबर(मामून रशीद) डीएमओ रवि कुमार सिंह ने कहा कि चतरा जिला अंतर्गत लघु खनिज पत्थर के खनन के लिए पट्टों की संख्या 23 है।निबंधित पत्थर भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों (क्रेशर) की संख्या 46 है।निबंधित बालू भंडारण अनुज्ञप्तिधारियों (स्टॉकयार्ड) की संख्या 16 हैं।जबकि जिला अंतर्गत झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ( JSMDC) द्वारा संचालित बालू घाटों की संख्या चार है।
डीएमओ श्री सिंह ने बताया कि जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में मेसर्स रमिया कंस्ट्रक्शन का पट्टा स्थल मौजा नावाडीह पनारी है। मेसर्स आशुतोष स्टोन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड का खनन स्थल मौजा दलकोमा है।अरुण कुमार सिंह का खनन पट्टा स्थल मौजा पाली है।मेसर्स जयशंकर स्टोन वर्क्स का खनन पट्टा स्थल मौजा दलकोमा है।मेसर्स गायत्री स्टोन वर्क्स का खनन पट्टा स्थल मौजा दुंदु है। माँ कौलेश्वरी स्टोन वर्क्स का खनन पट्टा स्थल मौजा लुटा है। मेसर्स जयशंकर स्टोन इन्डस्ट्रीज का खनन पट्टा स्थल मौजा अकटा है।श्री सीताराम बाबू के नाम से खनन स्थल मौजा अकटा ही है।श्री अरुण कुमार सिंह का पट्टा खनन स्थल मौजा नवाडीह पनारी है।उक्त सभी खनन पट्टा स्थल हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न खाता एंव प्लॉट में हैं।
श्री कुमार ने आगे बताया कि वशिष्टनगर थाना क्षेत्र में कुल छः खनन पट्टाधारियों के नाम हैं।जिसमे मेसर्स सोमवंशी कंस्ट्रक्शन के नाम से मौजा कुरखेता में ही तीन खनन पट्टा स्थल शामिल हैं। सिमरिया थाना क्षेत्रों में कुल चार खनन पट्टा स्थल हैं।जिस में श्री संजय कुमार सिंह के नाम से मौजा सीकरी है। मेसर्स माँ भगवती स्टोन वर्क्स का खनन स्थल मौजा अम्बाटार है।मेसर्स जय माता दी स्टोन वर्क्स का मौजा सीकरी में है।मेसर्स रिया इंटरप्राइजेज का खनन स्थल मौजा बसरिया में है।प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मात्र एम श्री आलोक कुमार डेंगी का मौजा लोधिया में है।सदर चतरा थाना अंतर्गत कुल तीन हैं जिस में मेसर्स जयशिव कंस्ट्रक्शन का मौजा चटनियाँ में है। मेसर्स माँ सुरुचि स्टोन वर्क्स का मौजा मिश्रोल में है और मेसर्स सुरुचि स्टोन वर्क्स का ही इसी मौजा मिश्रौल में खनन पट्टा स्थल हैं।।
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान