Sat. Oct 12th, 2024

किसान महासभा में डीसी के सामने प्रदर्शन कर काले कानून वापस लेने संबंधी मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा।

गिरिडीह

किसान संगठनों द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन के आह्वान पर आज गिरिडीह जिले में ‘अखिल भारतीय किसान महासभा’ के बैनर तले बड़ी तादाद में लोगों ने प्रदर्शन कर काले कृषि कानूनों को वापस लेने तथा एमएसपी सहित किसानों के अन्य अधिकारों की गारंटी वाले कानून लागू करने की मांग की। कार्यक्रम की अगुवाई किसान महासभा के झारखंड प्रदेश सचिव पुरन महतो, माले नेता सह एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव, सीताराम सिंह, राजेश सिन्हा, उस्मान अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, जयंती चौधरी, मुस्ताक अंसारी, संदीप जायसवाल आदि संयुक्त रूप से कर रहे थे।

इसके अलावा माले समर्थित किसान महासभा की ओर से एक दूसरा ज्ञापन भी डीसी को दिया गया जिसमें गिरिडीह जिले में किसानों की धान खरीदी नहीं होने को लेकर विरोध जताते हुए तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की अन्यथा आंदोलन की की बात कही गई है।

ज्ञापन देने से पूर्व महासभा के लोगों ने स्थानीय सर्कस मैदान से एक प्रतिवाद मार्च भी निकाला गया जो झंडा मैदान, अंबेडकर चौक, टावर चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष जाकर धरने में तब्दील हो गया।

वहां किसान नेता मुस्तकीम अंसारी की अध्यक्षता में एक संक्षिप्त सभा की गई जिसे उपरोक्त नेताओं ने संबोधित करते हुए एक स्वर में मोदी सरकार से तीनों काले कानून वापस लेने तथा किसान संगठनों से बात कर किसानों के हक में कानून लाने की मांग की। महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित मांग पत्र को गिरिडीह डीसी के माध्यम से भेजा गया।

आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा कौशल्या दास, रामेश्वर चौधरी, भोला मंडल, मनोवर हसन बंटी, मीना दास, सरिता महतो, रेखा अग्रवाल, प्रीति भास्कर, रेनू रवानी, मुश्ताक अंसारी, अशरेश तुरी, विजय पांडे, रीतलाल वर्मा, असगर अली, खुबलाल महतो, पप्पू खान, राजेंद्र मंडल, निशांत भास्कर, नौशाद अहमद चांद, कन्हैया सिंह, खीरू दास, राजू पासवान, पिंटू यादव, फोदार सिंह, मनोज यादव आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post