Thu. Sep 12th, 2024

राइजिंग स्टार बालूमाथ को चँदवा पुलवेरीज़र्स ने 9 विकेट से हराया 

दीपक कुमार बने मैन ऑफ द मैच

लातेहार। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग ग्रुप बी के दूसरा मैच राइजिंग स्टार सीसी तथा चँदवा पुलवेरीज़र्स बीच खेला गया । राइजिंग स्टार सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 95रन पर ढेर हो गयी । जिसमे अनिकेत 17 रन बनाए तथा परवेज अंसारी 11 रन का योगदान दिया । चंदवा पुलवेरीज़र्स की ओर से रौशन 3 तथा मनीष ने दो विकेट चटकाए । लक्ष्य की पीछा करने उतरी चंदवा पुलवेरीज़र्स ने एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मैच को जीत लिया । जिसमे दीपक कुमार ने नाबाद 33 तथा अनिकेत ने 24 रन का योगदान दिया । राइजिंग स्टार सीसी की ओर से रिंकू यादव 1 विकेट चटकाए । मैच के अंपायर न्यूटन आनंद तथा जितेंद्र कुमार थे । जबकि स्कोरिंग अनमोल तिर्की ने की । मैन ऑफ द मैच चंदवा पुलवेरीज़र्स के दीपक कुमार को राजद के वरिष्ठ नेता सह समाज सेवी लक्ष्मण यादव ने दिया । मौके पर दिलीप कुमार प्रसाद , सतेंद्र वर्मा रितेश प्रधान , समरेश समेत कई लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post