अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों को एसडीओ ने दिलाई शपथ

0
334

घाटशिला:-

संविधान दिवस के अवसर पर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री रजक ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। हमें संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए । उन्होने कहा कि आज का दिन शपथ लेने का दिन है कि हम सब देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करें, भारतीय संविधान में सभी नागरिकों के लिए समान कानून एवं समान अधिकार प्राप्त है। देश के हर नागरिक को संविधान से मिले अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर एसडीपीओ राजकुमार मेहता समेत अनुमंडल कार्यालय के सभी  पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

घाटशिला कमलेश सिंह