घाटशिला:-
देशभर में चल रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए एसयूसीआई उसके जन संगठन एआईकेकेएमएस, एआईएम एस एस के के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को गोपालपुर ओवर ब्रिज से हाथ में प्लेकार्ड लिए हुए एक रैली निकाली जो स्टेशन से तक गया वहां से लोट कर पुनः गोपालपुर ओवरब्रिज के समीप आकर रैली सभा में तब्दील हो गई। दिल्ली में चल रहा है सभी लोग नारे लगाते हुए अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे।
* क्या कहा वक्ताओं ने
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार, देश के सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों जैसे शिक्षण संस्थान ,रेल , बैंक, रक्षा, बिजली-पानी, कोयला खान, इस्पात, तेल कंपनी, एलआईसी एवं बीएसएनएल इत्यादि का निजीकरण कर रही है। दूसरी ओर शिक्षा विरोधी नई शिक्षा नीति(NEP- 2020) के तहत शिक्षा का निजीकरण, व्यापारी करण , केंद्रीयकरण एवं संप्रदायिकरण किया जा रहा है। मौके पर मजदूर संगठन के नेता कृष्णा साहू , एआई केकेएमएस के नेता हॉर प्रसाद सोलंकी , महिला संगठन के राज्य अध्यक्षा पानमोनी सिंह एवं यूसीआईसी की ओर से कन्हाई बारिक,सविता बोस , डीएसओ की ओर से पूर्णिमा, दीपक, प्रतिमा, रोशन, किशोर राकेश ,काशीनाथ ,जगदीश एवं हरेराम समेत कई लोग शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह