Sat. Jul 27th, 2024

आदिवासी समाज के बहुप्रतिक्षित मांग सरना धर्म कोड वर्षो से वंचित था। जिसे राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड विधानसभा में पारित कर केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है

आज दिनांक 26 नवंबर झामुमो जिला कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा राज्य के आदिवासी समाज के बहुप्रतिक्षित मांग सरना धर्म कोड वर्षो से वंचित था। जिसे राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड विधानसभा में पारित कर केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। इस प्रकार आदिवासी समाज के धर्म संबंधित अधिकार देना निश्चित रूप से राज्य सरकार के मुखिया मा॰ हेमंत सोरेन जी के इस निर्णय का पूरे राज्य की जनता के लिए स्वागत योग्य है। इसके लिए झामुमो जिला समिति द्वारा दिशोम गुरू शिबू सोरेन जी और हेमंत सोरेन जी को धन्यवाद देती है इसके लिए झामुमो कार्यालय में एक भव्य आयोजन कर मांदर की थाप और मिठाईयां बांट कर अपने अपने खुशी का इजहार किया।

साथ ही 26 नवबंर को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता स्व॰ बाबा साहेब अंबेडकर जी को भी जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ जिला कार्यालय से पैदल चलकर बाबा साहेब अम्बेडकर चैक पर उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप गिरिडीह सदर के मा॰ विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में: पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद, पूर्व विधायक निजामुद्धिन अंसारी, जिला सचिव महालाल सोरेन, उपाध्यक्ष शहनवाज अंसारी, गोपीन मुर्मू, गौरव कुमार, हीरालाल महतो, कोलेश्वर सोरेन, नुनुलाल किस्कु (टाइगर), प्रधान हांसदा, बबली मराण्डी, भैरो वर्मा, नन्द किशोर किस्कु, अरूण पाठक, परमेश्वर मूर्मु, अनिल मूर्मु, हेमलता कोड़ा, महेश्वर मूर्मू ताला मराण्डी, शिवम, महावीर मूर्मु, बिरजु मराण्डी, बिनोद हांसदा, बेनीलाल टुडू, जीतन सोरेन, बिनोद किस्कु, रंजीत रंजन, जितेन्द्र मराण्डी, इरशाद अहमद वारिस, सरफूदीन अंसारी, फरीद बाबा, दिलीप रजक, अभय सिंह, मेहताब मिर्जा, संजय वर्मा, पवन सिंह, राजू, अर्जुन मंडल, मजीद अंसारी, मनोज हांसदा, इन्द्रदेव राम, रामचन्द्र महतो, बंधन महतो, राकेश सिंह, राॅकी सिंह, आनन्द मिश्रा, अशिफ शेख सोनू, नारायण यादव, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post