चंदवा में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर तेज ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय मासूम को रौंदा मासूम की हुई मौके पर दर्दनाक मौत सुकरा नायक के पुत्र नवल नायक के रूप में मृतक की पहचान हुई चलवा ब्लॉक से सटे शिवा टोली की घटना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है