Wed. Sep 11th, 2024

अज्ञात अपराधियों ने 17 वर्षीय युवक का कियाअपहरण

पलामू : छतरपुर के सरईडीह रोड़ स्थित मन्देया नदी के पास से लोहराही निवासी व्यास चंद्रवंशी के पुत्र दीपक चंद्रवंशी, उम्र करीब 17 वर्ष, का अपहरण अज्ञात अपराधियों ने सफेद रंग के बोलेरो से कर लिया है और दीपक को लेकर लोग औरंगाबाद की ओर भागे हैं । पुलिस मामले की तफ्शीश और कार्रवाई में जुट गयी है ।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post