एक तरफ सरकार कोरोना महामारी (Corona epidemic) से लड़ने के लिए पैसों का इतजाम कर रही है. वहीं दूसरी ओर विजय माल्या (Vijay Mallya), वीडियोकॉन जैसे घोटालेबाजों ने 82,000 करोड़ लौटाने की पेशकश की है. अगर ये पैसे सिस्टम में आ जाएं तो इकोनॉमी को बड़ी राहत मिल सकती है लेकिन सरकार फिलहाल इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. कर्ज देने वाले ज्यादातर बैकों की सलाह ये है कि सरकार को ये पैसे ले लेने चाहिए.
हालांकि कानूनी जानकारों के हिसाब से भले ये घोटालेबाज सरकार कोपैसे लौटा दें लेकिन इससे उनका अपराध खत्म नहीं होगा. मगर बैंको की राय है कि ये मामला हमारे पैसों और ग्राहकों का है इसलिए अगर पैसे वापस मिल जाते हैं तो उन्हें कंपनियों से कोई दिक्कत नहीं है.
विजय माल्या ने दिया 9 हजार करोड़ का ऑफर
पिछले कुछ सालों से फरार चल रहे किंगफिशर ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने बैंकों से कई बार 9 हजार करोड़ रुपए लौटाने की बात कही है मगर बैंकों या सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. जबकि बैंकों के सीईओ चाहते हैं कि इस तरह से ऑफर किए जा रहे पैसे सरकार को ले लेने चाहिए.
DHFL का 43 हजार करोड़ का ऑफर
DHFL (Dewan Housing Finance Corporation ने सरकार के सामने 43 हजार करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा है. DHFL के प्रमोटर कपिल वधावन इसकी काफी सारी प्रॉपर्टी को बेचकर सरकार को पैसे देना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने ने पिछले हफ्ते ही तलोजा जेल से भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के एडमिनिस्ट्रेटर को एक लेटर भेजा था जिसमें कहा गया कि वो अपनी संपत्तियां बेचकर बैंक के 43 हजार करोड़ रुपए चुका सकते हैं. लेकिन RBI और बैंकिंग सेक्टर ने इसे लेकर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.
वीडियोकॉन का 30 हजार करोड़ रुपयों का ऑफर
वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणूगोपाल धूत (वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के निलंबित बोर्ड के चेयरमैन) भी कर्ज देने वालों को पैसे लौटाना चाहते हैं. उन्होंने डोनर्स के सामने 30 हजार करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा है. इसके एवज में उन्होंने अपनी 13 कंपनियों को इंसॉल्वेंसी प्रोसीजर से बाहर रखने की बात कही है. इस ऑफर को कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स के पास भेजा गया है. बता दें कि वेणूगोपाल धूत थे.
सरकार को नहीं दिलचस्पी
इन तीनों घोटालेबाजों से पैसे लेने का फैसला बैंकिंग, जांच कर रही एजेंसियों और भारतीय रिजर्व बैंक को मिलकर करना होगा. दरअसल तीनों घोटालेबाजों का मामला इंसॉल्वेंसी बोर्ड में है. जब से इन तीनों का मामला इंसॉल्वेंसी में भेजा है तबसे इसके जरिए सरकार को काफी पैसा मिल रहा है. हालांकि अगर सरकार इन तीनों से पहले ही पैसे लेले तो इससे काफी सारे फायदे मिलेंगे जैसे कि बैंकों समय पर पैसा मिलेगा और उसपर ब्याज भी. इसके अलावा इंसॉल्वेंसी में लग रहा वक्त भी बचेगा.
सूत्रों के अनुसार