Thu. Sep 19th, 2024

कंपनी प्रबंधन कामगारों के हितों की अनदेखी न करे वरना कंपनी को उठा ले जाना होगा – शैलेन्द्र मैथी  (मामला रिनोविजन एक्सपोर्ट कंपनी में कामगारों के हड़ताल का ) video 👇

चांडिल– रिनोविजन एक्सपोर्ट कंपनी प्रबंधन के कामगारों द्वारा बोनस मांग को लेकर की जा रही हड़ताल के तीसरे दिन नैतिक समर्थन

देने झारखंड पार्टी वरीय नेता सह झारखंड श्रमिक संघ केंद्रिय महासचिव शैलेन्द्र मैथी ,जिला परिषद ओम प्रकाश लायक पहुंचे . कामगार तीसरे दिन भी बोनस ,न्यूनतम मजदूरी सहित विभिन्न मांगो को लेकर कंपनी गेट परिसर धरना स्थल पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान तल्ख तेवर के साथ झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने कहा श्रम विभाग की उदासीनता के कारण पांच वर्षों से कामगार काम कर रहे [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1RA0bNBGLNU[/embedyt].बोनस न्यूनतम मजदूरी की मांग करने पर कंपनी प्रबंधन हटाने कि धमकी दे रहा है झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्य में कंपनी प्रबंधन कामगारों के हितों की अनदेखी ना करे वरना कंपनी को उठा कर ले जाना होगा.उन्होंने कहा कंपनी प्रबन्धन की तानाशाही रवैए कि लिखित जानकारी श्रम उपायुक्त कोल्हान प्रमंडल ,चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है .मौके पर जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक ने कहा कि लॉक डाउन का कंपनी प्रबंधन हवाला देकर कामगारों को बोनस नहीं देना साजिश है सच तो ये है कि कामगारों ने प्रबंधन का साथ देते हुए भरपूर उत्पादन किया है. साथ ही खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अचानक प्रवासी कामगारों पर दबाव बनाने के लिए प्रति कामगार को तीन हजार रूपए किराए का नोटिस गेट पर लगाया जो अनुचित है .प्रबंधन तानाशाही रुख छोडे ओर अविलंब कामगारों से बोनस सहित अन्य मांगो पर वार्ता करे .इस अवसर पर रंजीत सोरेन, मधु सिंह,मानू कुमार,गणेश लायक,फिरोज अली ,तन्ना अली,जितेन पंडित, चितरंजन दास,आदि कामगार उपस्थित थे.

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post