चांडिल
चांडिल चौका थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित तंबाखू, गुटखा , सिगरेट की अवैध बिक्री के खिलाफ कोल्हान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कारवाई . व्यवसायियों में हड़कंप कई दुकानदार प्रतिष्ठान बंद कर भागे .जानकारी के लिए बतादे की स्वास्थ्य विभाग ने 21 जुलाई 2020 से एक वर्ष के लिए प्रतिबंध कमला पसंद,पान पराग,रजनीगंधा,विमल ,दिलरुबा, मधु,बाहर,आदि शामिल है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JQrqN1H1sVk[/embedyt]चौका थानाप्रभारी सत्य वीर के अगुवाई में कांड्रा मार्ग स्थित जितेन स्टोर सहित टाटा रांची मार्ग में अन्य होलसेलर दुकानो में छापामारी कर प्रतबंधित गुटखा पुलिस ने बोरे में जप्त कर ट्रेक्टर पर लाद कर थाने ले गई.
इससंबंध में चौका थाना प्रभारी से दूरभाष पर संपर्क करने पर नहीं हो पाया . सूत्रो की माने तो एक दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजनीतिक सफेद पोश नेताओ कि मामले का रफा दफा करने की पैरवी चालू हो गई .