Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर सफाई अभियान,सत्याग्रह दिवस 

चांडिल: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर चांडिल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धांजलि अर्पित किया और स्वछता अभियान भी चलाया गया .विस्थापित मुक्ति वाहिनी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर एक दिवसीय सत्याग्रह दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो पर फूलों की माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सत्याग्रह दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.मौके पर कपूर बागी ने कहा सुवर्ण रेखा डैम से विस्थापित परिवारों को उनका हक अधिकार नहीं मिला अत्यंत दुखत बात है .मौके पर नारायण गोप,श्यामल मार्डी ,कार्तिक महतो ,भगीरथ लायक,भजन गोप, जितेन प्रामाणिक ,किरन वीर ,विनोद रजवार,आदि मौजूद थे .तेजस्विनी परियोजना बाल विकास एंव महिला समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया .मौके विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया , इस अवसर पर प्रबंधन समिति सदस्य रविन्द्र सिंह सरदार, हेमंती टुडू, ,अहलया टुडू,गीता लोहार, सुनीता उरांव,आदि उपस्थित थे.इधर नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लूपुंगदिह में नारायण आई, टी, आई, में प्रोफेसर जटाशंकर पांडे के अगुवाई में गांधीजी की फोटो पर फूलों की माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post