कपाली ओपी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का नाले से किया बरामद जाने पूरी खबर video ke saath 👇

0
374

चांडिल :

चांडिल: कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत धरनीगोड़ा नाला में शनिवार को एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है।

 

कपाली ओपी के प्रशिक्षु दारोगा विधायक प्रसाद यादव ने बताया कि नाला पर एक अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुँचे. ग्रामीणों से शव के शिनाख्त के लिए पूछताछ की. उन्होंने बताया कि अनुसंधान करने पर पता चलेगा की हत्या है या युडी केश . ओपी क्षेत्र में लगातार अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में लोग दहशत में है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959