Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

मानगो बस टर्मिनल स्थित होटल से मिला टाटा स्टील के रिटायर कर्मी का शव, मामला संदिग्ध देखे video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस अड्डे में स्थित होटल क्रिस्टल में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश शनिवार को बरामद हुई , ये बुजुर्ग विगत लगभग पांच महीनों से होटल के कमरे में ही ठहरे हुए थे । होटल के कमरा नंबर छह में उनकी लाश बरामद की गई ,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kAuz8_NOEQs[/embedyt]

बताया जाता है बुजुर्ग का नाम रविंद्र नाथ गांगुली था और वो टाटा स्टील से रिटायर्ड हो चुके थे , वैसे उनकी मौत के पीछे का कारण अभी संदेहास्पद है , चूंकि बुजुर्ग का परिवार जमशेदपुर में ही यह , बावजूद इसके वो अपने परिवार से अलग होकर विगत पांच महीने से यानी लॉक डाउन के अवधि से ही रह रहे थे , घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची , और शव को कब्जे में कर कोविड टेस्ट तथा पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया गया है , फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ।

Related Post