Wed. Sep 11th, 2024

कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

जमशेदपुर

जमशेदपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित दिवंगत कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष ने 11 मंडल अध्यक्ष के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया जहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी

बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित दिवंगत कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि देकर की गई वही कार्यक्रम के अंत में 11 नए मंडल अध्यक्ष के बीच में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

जहां कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे यह नजारा देखकर ऐसा प्रतीत ही नहीं हो रहा था के यह कोरोना कॉल है जहां जिला अध्यक्ष विजय खान ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कांग्रेस ने अपने कई नेताओं को खोया है जहां हम उन नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर राज्य में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाया जाए उस पर विचार विमर्श कर रहे हैं वही केंद्र सरकार की गलत जन विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है जहां पिछले दिनों पार्टी आलाकमान के द्वारा 11 नए मंडल अध्यक्ष का चयन किया गया था जिसे हम प्रमाण पत्र वितरित कर इन मंडल अध्यक्षों से जल्द नहीं कमेटी का विस्तार करने की बात कह रहे हैं वही सोशल डिस्टेंस पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जिला अध्यक्ष खामोश नजर आए मगर ऐसे में सवाल यह उठता है कि राज्य में सरकार की सहयोगी कांग्रेस सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई तो आम जनता से क्या अपेक्षा की जाएगी ।

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

 

Related Post