Sat. Apr 20th, 2024

बच्चों ने सुभद्रा कुमारी चौहान प्रेमचंद्र महादेवी वर्मा आदि का प्रतिरूप धारण कर चौंकाया

डीपीएस, डीएवी स्कूल बहरागोड़ा में ऑनलाइन मनाए हिंदी दिवस, कक्षा 3 से 10 तक के छात्र हुए शामिल

घाटशिला:-हिंदी दिवस के मौके पर घाटशिला अनुमंडल के बाहरागोडा प्रखंड स्थित डीपीएस डीएवी स्कूल बहरागोड़ा में कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य के लेखक लेखिकाओं का प्रतिरूप बनकर सबको आश्चर्यचकित कर। मुख्य रूप से कोलामी ने सुभद्रा कुमारी चौहान कौशिक महंती ने प्रेमचंद प्रज्ञा हलदर ने महादेवी वर्मा और शिवम गिरी ने रामधारी सिंह दिनकर का प्रतिरूप धारण किया था।

कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने कविता भाषण और पोस्टर मेकिंग इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के बीच व्हाट्सएप पर सामान्य हिंदी से जुड़े प्रश्न पूछ कर उनके ज्ञान को बढ़ाने का काम किया गया। हिंदी शिक्षक राम पाठक और ममता माहिती द्वारा कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों के साथ सामान हिंदी प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें नेहा महेश्वरी कक्षा 4 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 के हिमाद्रि पानी ग्राही और श्याम जीत संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। सभा के अंत में प्रचार अनूप कुमार ने भी हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए छात्रों से अपनी मातृभाषा और राजभाषा का सदा सम्मान करने को कहा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post