Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

मदद: एसएसपी ने विक्षिप्त महिला को खाना खिला कर भेजा घर

rajdhani news

घाटशिला:-कमलेश सिंह

राजनगर:आरटीआई एक्टिविस्ट श्रीमा देवगम हाता टाटा रोड पर विक्षिप्त महिला को पुलिस के सहयोग से खाना खिलाने के बाद नए कपड़े पहनाकर उसके घर राजनगर भेजवाया।जानकारी हो कि श्रीमा देवगम किसी कार्य से उपायुक्त कार्यालय जमशेदपुर जा रहे थे। रास्ते में पूर्व विधायक मेनका सरदार के आवास के सामने एक विक्षिप्त महिला सोई थी। जब उन पर श्रीमा देवगन की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को सड़क से हटाने का प्रयास किया। सड़क से महिला नहीं हटी। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर पूरी जानकारी जमशेदपुर के एसएसपी डॉ तमिल वरण को दी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को नए कपड़े देकर भरपेट खाना खिलाकर राजनगर उसके घर भेजवाने का प्रबंध कराया।

Related Post