Fri. Apr 19th, 2024

बाढ़ में बहे उपकरण मिलना शुरू

By Rajdhani News Aug 29, 2020 #Flood

घाटशिला-कमलेश सिंह

मटियाल डी में 5 और सोना गड़ा घाट पर चार लोहे के बॉक्स मिले

स्वर्णरेखा नदी में बहे क्रेन का अभी तक कोई पता नहीं

स्वर्णरेखा नदी पर थर्ड लाइन के लिए निर्माणाधीन रेल पुल से बाढ़ में बहे उपकरण पानी कम होने से मिलना शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी तक क्रेन तथा अन्य भारी उपकरण नहीं मिले हैं पानी घटने का इंतजार किया जा रहा है। ठेका कंपनी जेपी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के उपकरण स्वर्णरेखा नदी में वह कर सोना गड़ा घाट पर चार लोहे के बक्से और मटियाल डी घाट पर पांच लोहे के बक्से मिले हैं। सोना गड़ा घाट पर गुरूवार की सुबह 9:00 बजे मछुआरे ने लोहे के बक्से बहता देखा तो लोहे के बक्से को 49 की मदद से सोना गड़ा घाट के किनारे लाया। एक बॉक्स घाटशिला की ओर किनारे पर निकाल दिया गया है। एक सोना गड़ा घाटोल पंपू घाट के बीच लगभग 10 फीट वाले बॉक्स को किनारे किया गया है वहीं मटियाली घाट पर तीन लोहे के बक्से एक साथ हैं दूल्हे के बॉक्स को अलग-अलग निकाला गया है। जिनके लोहे के बॉक्स बाकर दोनों स्थानों में मिले हैं उनके मालिक गुरुवार को ही शाम को मछुआरों और ग्रामीणों से मिल और उक्त लोहे के बक्से को सुरक्षित रखने को कह कर गए हैं। मछुआरा प्रफुल्ल धीवर ने बताया कि जब चार नाव से उक्त लोहे के बक्से को नदी के बीच से निकालने का प्रयास किया जा रहा था तभी एक नाव छतिग्रस्त हो गई है। इसे निकालने में लालू धीवर, मुकरा धीवर, गोसाई धीवर , सिदो, बाबूलाल सोरेन, नारायण गोप, दशरथ गोप, चामटु धीवर सहित अन्य शामिल थे। जानकारीी हो की नदी में अचानक जलस्तर

बढ़ने से गालूडीह बराज के फाटक को खोल दिए गए थे। जिससे निर्माणाधीन पुल के करोड़ों रुपए का उपकरण नदी के तेज धार में बढ़ गए थे रेलवे के इंजीनियर गोविंद प्रकाश ने बताया कि पानी घट रहा है किरण अब तक दिखाई नहीं दिया है।

Related Post