Mon. Oct 14th, 2024

मांग- पावड़ा नरसिंहगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र 3 मैं कीड़ा लगा चावल लेने से लाभको ने किया इनकार

1 सप्ताह के अंदर अच्छा चावल देने की आश्वासन पर मामला हुआ शांत

घाटशिला -कमलेश सिंह

घाटशिला अनुमंडल के धालभूगढ़ प्रखंड के पावड़ा नरसिंहगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र 3 मैं शुक्रवार को गर्भवती तथा 7 महीने से 3 साल तक के बच्चों को पोषाहार (टीएआर) में कीड़ा लगा चावल देने का लाभ गुना लेने से इनकार करते हुए जमकर विरोध किया। लाभुकों ने इसकी सूचना तत्काल पाउडर नरसिंहगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजू रानी नाथ जिप सदस्य आरती शाम को पढ़ नरसिंहगढ़ पावर पंचायत के समिति सदस्य रत्ना मिश्रा को दी। तीनों जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर जांच की। इस दौरान लाभुकों द्वारा की गई शिकायत सही मिली उन्होंने तत्काल लाभुकों से पोषाहार वापस लेकर अच्छा चावल देने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गीता सिंह ने कहा पोषाहार के तौर पर जो चावल दिया जा रहा है वह पावड़ा नरसिंहगढ़ महिला ग्राम संगठन दीदी द्वारा दिया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद जेएसएलपीएस के बीपीओ निजाद अहमद ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली तथा कीड़ा युक्त चावल को नहीं देने की बात कही 7 दिनों के अंदर अच्छा चावल दिए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। बीपीओ ने कहा कि संकुल समन्वयक की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है संकुल समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं पड़ा नरसिंहगढ़ महिला ग्राम संगठन की दीदियों को भी फटकार लगाई गई बीपीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी ग्राम संगठनों को निर्देश दिया गया है कि खराब पोषाहार का वितरण नहीं करना है। डीपीओ ने यह भी बताया कि हर महीने गर्भवती महिलाओं के लिए तथा धात्री माताओं के लिए 3 किलो 250 ग्राम चावल तथा बच्चों के लिए प्रतिमाह 1 किलो 8 सौ ग्राम चावल दिया जाना है।

Related Post