Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

चोरों ने वेखौप होकर घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहें,चोरी जैसी घटना को रोकने के लिए पुलिस नाकामयाबी-video

चांडिल : कपाली ओपी क्षेत्र में चोरी की घटना बड़ती ही जा रही है , चोरों ने वेखौप होकर घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहें।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1HnYw7GbNFY[/embedyt]चोरी जैसी घटना को रोकने के लिए पुलिस नाकामयाबी है।बीते रात को कपाली ओपी क्षेत्र के केंदडीह स्थित आदिब इंग्लिश माय स्कूल के कैंपस में दो घरों की ताला तोड़ कर घर में रखा नगद समेत एलसीडी टीवी,सिलाई मशीन, साइकिल,राशन सामाग्री आदि सामान को चोरों ने चोरी करके ले गया है।स्कूल के प्रिंसिपल अमीर रजा ने बताया कि स्कूल कैंपस मे दो घर है जिसमें एक घर में स्कूल के गार्ड अकबर अली अपने परिवार के साथ रहते है।मंगलवार की रात को किसी काम के लिए सभी लोग बाहर गयें हुये थें।सुबह को घर आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के बक्सा, अलमिरा तोड़ा हुआ है।स्कूल का भी स्टोर रुम का ताला टूटा हुआ है,हालांकि स्कूल से किसी सामान की चोरी नहीं हुए है।स्कूल के प्रिंसिपल अमीर रजा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कपाली ओपी में शिकायत दर्ज किया है।

चांडिल से संजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related Post