Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

मुहर्रम को लेकर हंसडीहा थाना में शांति समिति की बैठक।-video

हंसडीहा :मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को सरैयाहाट प्रखंड के सीओ द्वारिका बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LTvvz2F3MaI[/embedyt]

बैठक में अहम पहलुओं पर चर्चा की गई और साथ ही अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मुहर्रम पर निकलने वाले आखाड़ा और ताजिया जुलूस, आदि पर पाबंदी रहेगी।
सभी लोग अपने घरों से ही आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला त्योहार मुहर्रम मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सादे समारोह में त्योहार मनाने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है।
त्योहार में कुछ भी विशेष नहीं करना है।
आपसी भाईचारे व सदभाव को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण महौल में पर्व मनाना है।
थानेदार अमित कुमार लकड़ा ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का प्रदर्शन व करतब करने पर जिला-प्रशासन द्वारा पूर्ण पाबंदी है। इस दौरान कोई प्रदर्शन व जुलूस नहीं निकाली जायेगी।
अगर इसकी कोई अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ नियंसंगत कड़ी कानूनी कारवाई की जायेगी।
इस मौके पर हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर प्रभुनाथ प्रसाद, एसआई संजय कुल्लू, एएसआई कामता राम, रामदिवश जायसवाल, ग्राम प्रधान सतवन सिंह, अख्तर हुसैन, मो सराफत अंसारी, मो अमीरुद्दीन, सुरज साह, प्रभाकर मिश्रा,मो सिद्धिक, आदि उपस्थित थे।

हंसडीहा से प्रवीण कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Related Post