घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड के मुसाबनी नं. 1 स्थित डाकघर मैदान के समीप झामूमो के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा सांसद पी एन सिंह एवं विधायक राज सिन्हा का पुतला दहन किया। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Fshs7kitp0I[/embedyt]इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने कहा कि भाजपा सांसद एवं विधायक के द्वारा झारखण्ड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के विरुद्ध विवादित बयानबाजी के विरोध में दोनों का पुतला दहन किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो सदैव शहीदों का सम्मान करता है और करता रहेगा। लेकिन किसी के द्वारा शहीदों के नाम पर गलत बयानबाजी या गंदी राजनीति होगी तो झामुमो चुप नहीं रहेगा । इस मौके पर जिला संगठन सचिव रविन्द्रनाथ मार्डी, साधु हेम्ब्रम, जादुनाथ मार्डी, पालूराम बास्के, सुनिल माहली, बिराम मुर्मू, लुखी हाँसदा, बलराम नायक, अम्पा मुर्मू, आनंद मुर्मू, सुनिल हांसदा, राजु पांडेय, श्याम हांसदा, बाबुलाल मार्डी, मातु मार्डी, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार शशि, चंचल श्यामल, आकाश समेत कई लोग मौजूद थे।
Latest article
टाटा ब्लूस्कोप स्टील के रक्तवीरों ने किया डेंगू के ऊपर प्रहार,60 यूनिट रक्तदान के...
जमशेदपुर के बहुचर्चित कंपनियों में से एक टाटा ब्लू स्कोप स्टील अपने सीएसआर के तहत, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं पीएसएफ के सहयोग से सिर्फ...
पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता...
पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना परिसर में मुसाबनी डीएसपी चंद्र सरकार आजाद की उपस्थिति में शनिवार को दोपहर 3:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का...
अगस्त एवं सितंबर महीना का राशन नहीं मिलने पर राशन कार्ड धारीओं ने पोटका...
अगस्त और सितंबर महीने का राशन जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कार्ड धारी को नहीं दिए जाने को लेकर पोटका पंचायत के विभिन्न...