पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े तीन लोगों को मारी गोली

0
561

पटना : बिहार में अपराधों का ग्राफ इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी पटना में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने रविवार को पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी कर घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बेउर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर हमला कर तीन लोगों को गोली मार दी ।

तीन को लगी गोली

अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग से धर्मेंद्र कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव और राजेश यादव को गोली लगी है गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस घटना को  अंजाम देने के लिए चार बाइक सवारों आकर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है।