सरायकेला/राजनगर:महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग कि सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि श्रीमती अनामिका सरकार आज राजनगर प्रखंड के हेंसल गांव पहुंची । वही गांव पहुंचते गांव की सड़कों का हाल देख, काफी चिंतित हुई। वही हेंसल गांव के लोगों और महिलाओं से मुलाकात कर गांव की समस्याओं को जाना । ग्रामीणों ने श्रीमती अनामिका सरकार को गांव की बिजली, पानी ,सड़क व राशनकार्ड से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। श्रीमती अनामिका सरकार इन सब समस्याओं से सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के समक्ष रखने की बात कही, और जल्द से जल्द क्षेत्र की समस्याओं से लोगों को राहत दिलाने की बात कही। इसी दौरान श्रीमती अनामिका सरकार गांव में हो रहे गणेश पूजा में भी शामिल हुई। और सिद्धिविनायक गणपति के समक्ष माथा टेक क्षेत्र के लोगों की सुख शांति और देश में फैली वैश्विक महामारी से मुक्ति के लिए भगवान श्री गणेश के समक्ष आराधना की ।वहीं गणेश पूजा कमिटी के सदस्यों ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सादगी से गणेश पूजा की। यह देख सांसद प्रतिनिधि काफी खुश हुई वहीं उन्होंने इसी तरह क्षेत्र की जनता से अपील की। कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के दिए दिशा निर्देशों का पालन करें, माक्स व सेन्टाइजर का इस्तेमाल करें तभी इस महामारी से देश की जनता को निजात मिल सकेगा।