अस्पताल में जाम छलकाता दिखा संक्रमित-प्रशासन मौन

0
581

धनबाद : धनबाद के कोविड अस्पताल और कोरोना केयर यूनिटों की हालत किसी से छिपी नहीं है। कोरोना संक्रमित सामान्य मरीजों को न समय पर भोजन मिल रहा है और न ही दवा-पानी। मरीज भोजन और दवा के लिए आए दिन हंगामा करते हैं। दूसरी तरफ सामर्थ्यवान को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में कोरोना संक्रमित एक शख्स द्वारा जाम छलकाने की तस्वीर सोशल मीडिया में वा’यर’ल हो रही है। यह तस्वीर ही व्यवस्था की पूरी कहानी बयां कर रही है। इस मामले में कोई का’र्रवा’ई करने के बजाय धनबाद पुलिस-प्रशासन मौ’न है।दरअसल, कतरास इलाके में राजन गुप्ता पर ह’म’ले का आ’रोपि’त संटू गुप्ता केंद्रीय अस्पताल में जा’म छ’लका’ता दिखा। शनिवार को उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वा’यर’ल हुई। संटू को जे’ल भेजे जाने से पहले पुलिस ने जां’च करवाई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। उसे कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया था। जा’म छ’लका’ते वक्त उसके हाथ में ह’थक’ड़ी भी ल’गी हुई है। इस तस्वीर ने एक बार फिर कोविड-19 अस्पताल की सु’र’क्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।