Fri. Apr 19th, 2024

कोरोना संक्रमण: पटना में अब केवल 4 घंटे ही खुलेंगी सब्जी, फल, मीट, मछली की दुकानें

By Rajdhani News Aug 23, 2020 #patna #sabji

पटना:-पटना में रविवार से सुबह चार घंटे ही सब्जी और फल की दुकानें खुल सकेंगी। सब्जी और फल मंडियों में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। सभी सब्जी मंडियों में शाम को ज्यादा भीड़ रहती थी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। साथ हीी सब्जी और फल की दुकानों के अलावा मीट और मछली की दुकानें भी सुबह छह बजे से दस बजे तक ही खुलेंगी। पहले इनकी दुकानें और मंडियों को सुबह और शाम को खोलने की अनुमति दी गई थी। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। रविवार से इसका अनुपालन करने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि इन दुकानों को छोड़कर शेष अन्य दुकानें सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुलेगी यानी बाजार की अन्य दुकानें पहले की तरह ही संचालित होंगी। 17 अगस्त से 7 सितंबर के बीच लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने पहले फल सब्जी और मीट मछली की दुकानों को खोलने के लिए सुबह छह से 10 बजे तथा शाम को 4 से 6 बजे का समय निर्धारित किया था। अब जिला प्रशासन ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब सब्जी, फल, मांस और मछली की दुकानें और मंडी सुबह 6 से 10 बजे के बीच में ही खुलेगी। मंडिया अब शाम को नहीं खुलेगी।

* 12 टीमों ने दी थी भीड़ की रिपोर्ट

12 टीमें बाजार में भीड़ के आकलन के लिए 17 अगस्त से लगाई गई थी। टीम में शामिल अधिकारियों ने डीएम को रिपोर्ट की है कि सब्जी और फल मंडियों में सबसे अधिक भीड़ हो रही है। इससे लॉकडाउन का उल्लंघन भी हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी है। इसीलिए अधिकारियों की अनुशंसा पर फल और सब्जी मंडियों को केवल सुबह खोलने का आदेश दिया गया है।

Related Post