जमशेदपुर पोटका के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार 2 दिनों से भीषण बारिश होने से किसान के चेहरे खिल उठे और किसान अपने खेतों में हल जोतते नजर आ रहें हैं,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L8RWWMCP990[/embedyt] वहीं बारिश नही होने से कुछ दिन पहले किसानों के चेहरे में उदाशी छाया हुआ था वहीं पिछले लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश होने से अब किसानों को अच्छी धान की फसल की उम्मीद जागा है।…..वहीं चारो और खेतों में सफेद कासी के फूल भी उग आयें है ऐसा लग रहा है मानव कश्मीर जैसी बर्फ बारी हुई हो ।