मुंबई:-बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई जुट गई है। मुंबई पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम पूरे एक्शन में हैं और फिलहाल सुशांत सिंह के आवास पर पहुंची है, जहां क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा रहा है।
क्राइम सीन होगा रीक्रिएट
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी के साथ-साथ कुक नीरज को भी लेकर सुशांत के घर पहुंची है और क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा रहा है।
सुशांत के घर पहुंची सीबीआई
गौरतलब है कि इस हाईप्रोफाइल केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई की टीम लगातार छानबीन कर रही है और पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज से भी कई घंटों तक पूछताछ की थी।