घाटशिला:-घाटशिला मुस्लिम बस्ती के जूही नामक युवती ने गुरुवार को किसी मो सोहेल नामक एक युवक का नाम लेते हुए सुवर्ण रेखा नदी में छलांग लगा दी। युवती को नदी में छलांग लगाता देख नदी में स्नान कर रहा मो सलीम नामक युवक ने युवती को नदी से निकाल कर इलाज के लिए सिंह नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। व्यक्ति को निकालने एवं हॉस्पिटल पहुंचाने के क्रम में युवक भी घायल हो गया है जो कभी इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के संबंध में मोहम्मद सलीम ने बताया कि घाटशिला अमाई नगर स्वर्णरेखा नदी पर बने पुलिया के नीचे स्नान कर रहा था उसी दौरान ऊपर से युवती ने किसी मोहम्मद सोहेल नामक युवक का नाम लेते हुए नदी में छलांग लगा दी। ज्योति को नदी में छलांग लगाते देखा तो युवती को नदी से बचाने के लिए आगे बढ़ा तो हमें भी चोट लगी है वर्तमान में दोनों सिंह नर्सिंग होम में भर्ती है दोनों का इलाज चल रहा है।