Thu. Sep 19th, 2024

900 किलो डोडा के साथ चतरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के बेटा समेत पांच गिरफ्तार

चतरा:-चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में लमटा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोडा तस्करों के खिलाफ घेराबंदी कर विशेष अभियान चलाया इस अभियान में 900 किलो डोडा समेत 5 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले दो पिकअप वैन, एक अल्टो कार और एक मोटरसाइकिल जब्त किये हैं। इसमें खास बात यह है कि पकड़े गए लोगों में चतरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जमुना साव उर्फ मंदूर साव का बेटा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में डोडा की तस्करी उफान पर है। इस सूचना के बाद एसपी ने लावालौंग थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही लावालौंग पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने लमटा और इसके इर्द-गिर्द इलाकों में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान लमटा जंगल की ओर से आ रहे दो पिकअप वैन को रुकवा कर जांच की गई। जिसमें 9 क्विंटल डोडा बरामद हुआ। पिकअप वैन के साथ-साथ एक ऑल्टो कार भी थी। जिसमें 5 लोग सवार थे पुलिस को देखते ही है भागने लगे जिसे खदेड़ कर पुलिस ने दबोच लिया। जानकारी हो कि भारी मात्रा में डोडा बिहार की ओर से ले जाया जा रहा था।

Related Post