Thu. Sep 19th, 2024

पटना में घरेलू सिलेंडर फटा, धमाके में भाई-बहन जख्मी , हालत गंभीर

बिहार पटना:-पटना के दक्षिणी रामकृष्णनगर में घरेलू सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। धमाके से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। सिलेंडर फटने से हुए धमाके से घर की दीवार भी ढह गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों जख्मी भाई बहन को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया है दोनों जख्मियों की हालत नाजुक है। पटना के रामकृष्णनगर में धमाका उस वक्त हुआ जब इलाके में रहने वाले संजय कुमार की बेटी खुशबू कुमारी चाय बनाने के लिए घर के दूसरे माले पर किचन में गई। घर के बाकी सदस्य नीचे ही थे। घर में पहले से गैस की गंध आ रही थी। जिसके बाद खुशबू ने जैसे ही गैस जलाई पांच किलो का सिलेंडर फट गया। धमका इतना जोरदार था कि मोहल्ले के लोग दहल गए। धमाके से किचन में आग लग गई साथ ही किचन की दीवार भी ढह गई। जिसके बाद संजय कुमार का बेटा गोली अपनी बहन को बचाने के लिए ऊपरी मंजिल पर गया लेकिन बहन को बचानेेे के क्रम में भीषण आग के कारण दोनों बुरी तरह झुलस गए । मोहल्ले वालों की मदद से दोनों को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के वक्त घर के मुखिया संजय कुमार काम के सिलसिले में बाहर निकले हुए थे। जबकि उनकी पत्नी घर पर मौजूद थी जानकारी मिलते ही संजय घर पहुंचे और स्थिति देखकर बदहवास हो गए।

Related Post