Sat. Jul 27th, 2024

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन करते दो ट्रक पकड़ाया,लैप्स चालान के आधार पर अवैध परिवहन करते दो ट्रक पकड़ाया दोनों ट्रकों मे 48 एमटी से ज्यादा कोयला लदा है

जमशेदपुर/ घाटशिला:धालभूमगढ़ थाना के समीप एन एच 18 पर गुरुवार को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी द्वारा औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान दो ट्रकों को रोका गया जो मगध कोइलरी लातेहार से कोयला लोड कर बंगाल जा रहा था। चालक से जब कोयले का चालान मांगा गया ड्राइवर द्वारा जो चालान प्रस्तुत की गई वह 19 अगस्त को ही दोनों ट्रक के चालान लैप्स पाए गए इसी आधार पर दोनों ट्रकों को जप्त कर धालभूमगढ़ थाने में रखा गया साथ ही अवैध परिवहन के मामले में दोनों ट्रकों पर मामला दर्ज करते हुए दोनों चालकों मोहम्मद मन्नान व राजीद अंसारी को गिरफ्तार कर दोनों चालकों व वाहन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । दोनों ट्रकों में 24. 720 एमटी व 24. 870 एमटी कोयला लदा है धालभूमगढ़ थाने में दोनों ट्रकों के खिलाफ अवैध परिवहन करने के मामले में झारखंड मिनिरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जप्त किए गए ट्रक का नंबर

JH19B 7139 – 24.720 MT
JH19B 2087 – 24.870 MT

छापामारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी, माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार शामिल थे।

Related Post