Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

जन विरोधी शिक्षा विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ विरोध – प्रदर्शन-video

घाटशिला:-जन विरोधी, शिक्षा विरोधी “नई शिक्षा नीति 2020” को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी के आह्वान पर अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया । इस मौके पर मंगलवार को घाटशिला कॉलेज घाटशिला के गेट में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न मांगों को भी रखा।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xKAq9SHsG74[/embedyt]

* ये हैं मांगे

धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक व जनवादी शिक्षा पद्धति को ख़त्म करने वाली “नई शिक्षा नीति 2020” को रद्द करने, स्क्रैप आउट्राइट एनटीटी पलS एंट एजुकेशन NEP 2020,शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण को बढ़ावा देने वाली “नई शिक्षा नीति 2020” को रद्द करने, शिक्षा की स्वायत्तता खत्म करने वाली “नई शिक्षा नीति 2020” को रद्द करने आदि मांगे शामिल है। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय शिक्षा बचाव कमेटी के, घाटशिला शाखा की ओर से कन्हाई बारिक, आशा रानी पाल, पूर्णिमा टुडू, लक्ष्मी मुंडा, धनु सोरेन, दीपक साहू, बबली, अरिजीत, सुमन, रोशन, झरना, काशी, उत्तम, मनीष, गौतम, प्रसाद, संदीप शामिल थे।

Related Post