Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

चाेरी का माेबाईल यूज कर रहा था आरपीएफ जवान, बर्खास्त

जमशेदपुर :-टाटानगर में पदस्थापित आरपीएफ के एक जवान काे चाेरी का माेबाईल इस्तेमाल करने के आराेप में बर्खास्त कर दिया है। जबकि इसी आराेप में अन्य दाे जवानों का स्थानांतरण डांगवापोशी में कर दिया गया। जिन जवानों का स्थानांतरण किया गया उनका नाम चंदशेखर व रमेश सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला में एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद राउरकेला आरपीएफ थानेे में उसने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राउरकेला आरपीएफ ने जांच की। जांच के दौरान मोबाइल के नंबर को सर्विलांस पर डाला गया ताे पता चला कि मोबाइल का इस्तेमाल टाटानगर में हो रहा है। इसकी जानकारी मिलती ही टीम टाटानगर पहुंची और सर्विलांस के लोकेशन के माध्यम से मोबाइल धारक की तलाश करने लगी।

जांच के दौरान यह पता चला कि इस मोबाइल का इस्तेमाल इस्तेमाल और काेई नहीं बल्की आरपीएफ का ही जवान कर रहा है। उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया। इसके बाद विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा। विभागीय जांच के बाद मामले सत्य पाए जाने पर जवान पीसी गोल्डर को बर्खास्त कर दिया गया। आरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने के आरोप में जवान पीसी गोल्डर को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। जबकि दाे अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

Related Post