मुज़फ्फरनगर:पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया । जानकारी के अनुसार उनकी हालत गंभीर थी। वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे उन्हें 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय रहा है , श्री चौहान मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री थे।
पहले उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में चल रहा था। इससे पहले कि वह कोरोना से ठीक होते उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गई। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एसजीपीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया , जहां पर उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। भारतीय क्रिकट के पूर्व सलामी बल्लेबाज व मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के दौरान किडनी और ब्लड प्रेशर की परेशानी खडी हो गई थी, जिसके बाद उनको 14 अगस्त की रात लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर शिफ्ट करना पडा था |