घाटशिला:-74 वहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दाहीगोडा स्थित सरदार भगत सिंह चौक के समीप छोटी नन्ही परी कृतिका मुखी ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के दौरान स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा। मौके पर हैप्पी सिंह,मोहन सिंह, मनदीप सिंह, विजय, निलेश, बंटू सिंह, मीका सिंह, मोनू भाई, सुजन मन्ना , रिंकू मुखी समेत कई लोग मौजूद थे।